Kuch Bhi Ho Jaye Lyrics | B Praak | Jaani

Kuch Bhi Ho Jaye Lyrics | B Praak | Jaani | Arvindr Khaira | DM | New Romantic song 2020


Kuch Bhi Ho Jaye Lyrics | B Praak | Jaani - Lyrixpk


Kuch Bhi Ho Jaye Lyrics

मैं बारिश का मौसम हूँ, तुझे इक दिन भाऊँगा
हो दो दिन देके खुशियां, हशर तक ले आऊंगा

मैं बारिश का मौसम हूँ, मेरा ऐतबार ना करना,
कुछ भी हो जाए यारा, मुझे तू प्यार ना करना

हो अखियां होंगी तेरी फिर पानी का झरना, 
कुछ भी हो जाए यारा, मुझे तू प्यार ना करना,

तुमने सुधारा था, तुमने बिगाड़ा है,
 तुमने किया जो किया, 
हम तोह कभी ना थे यूँ बेवफा,
 पर तूने बना दिया,

तुमने सुधारा था, तुमने बिगाड़ा है, तुमने किया जो किया, 
 हम तोह कभी ना थे यूँ बेवफा, पर तूने बना दिया,

हो ‘जानी’ कोलों दूर रह, तैनू समझावां, 
मेरा की पता मैं कॉल मरजावाँ,

हो जानी छोड़ चूका है अब तोह मौत से डरना,
 कुछ भी हो जाए यारा, मुझे तू प्यार ना करना,

हो अक्खियां होंगी तेरी फ़िर पानी का झरना,
 कुछ भी हो जाए यारा, मुझे तू प्यार ना करना,

मैं इतना बदल चूका हूँ सनम, तुझसे जुदाईयाँ करके, 
के अब मज़ा आने लगा है मुझे बेवफाइयाँ करके,

मैं इतना बदल चूका हूँ सनम, तुझसे जुदाईयाँ करके,
 के अब मज़ा आने लगा है मुझे बेवफाइयाँ करके,

सोच तेरे बारे जुनूँ मिल जाता है,
 छोड़ किसी को सुकून मिल जाता है,

हो पता नहीं कब किसकी, है बाहों में मरना, 
कुछ भी हो जाए यारा, मुझे तू प्यार ना करना,

हो अखियां होंगी तेरी फिर पानी का झरना,
 कुछ भी हो जाये यारा, मुझे तू प्यार ना करना।

Related Posts:

Kuch Bhi Ho Jaye Lyrics In Urdu 
Kuch Bhi Ho Jaye Lyrics In English version Hindi


Post a Comment

0 Comments